नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र में चुनाव आयोग से एक बड़ा झटका लगा है। बुधवार को महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने आय और फंड की जानकारी न देरे पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का रजिस्ट्रेशन रद्द किया।
चुनाव आयोग के फैसले से अब साफ है कि ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव अब नहीं लड़ सकते हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि हमने पार्टी को इस सिलसिले में कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन पार्टी ने संबंधित कागजात जमा नहीं कराए। गौरतलब है कि 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।
चुनाव आयोग का ये फैसला ओवैसी की पार्टी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।