नई दिल्ली. रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। वहीं, वृंदावन में रहने वाली विधवा महिलाओं ने भी पीएमओ में मोदी को राखी बांधी। खास बात ये है कि मोदी को राखी बांधने के लिए 103 साल की शरबती देवी भी आईं।
शरबती देवी के भाई का 50 साल पहले निधन हो गया था। उनके बेटे ने मोदी को लेटर लिखकर शरबती देवी की इच्छा के बारे में बताया था। लेटर में लिखा गया था- सर, मेरी मां आपको राखी बांधना चाहती हैं। सुलभ इंटरनेशनल ने ऑर्गनाइज किया विधवा महिलाओं का प्रोग्राम…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक विधवा महिलाओं का ये प्रोग्राम सुलभ इंटरनेशनल ने ऑर्गनाइज किया। 2012 से सुलभ इंटरनेशनल वृंदावन, वाराणसी और उत्तराखंड की करीब एक हजार विधवाओं की देखभाल कर रहा है।
– सुलभ के मीडिया इन्चार्ज मदन झा के मुताबिक, “वृंदावन की 5 विधवाओं ने मोदी को राखी बांधी और 1500 राखियां गिफ्ट भी की।”
– बता दें कि वृंदावन के मीरा सहाभिनीनी आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं का राखी बनाने में खासा योगदान रहता है।
– मोदी की तस्वीर वाली राखी दिखाते हुए 94 साल की मनु घोष कहती हैं कि ये राखी मैंने ही बनाई है। प्रधानमंत्री को राखी बांधने को लेकर बहुत खुश हूं।