नवरात्रि पर गरबा सेलिब्रेशन गुजरात राज्य की पहचान है मगर उत्सव में इस बार रंग कुछ फीका पड़ता नज़र आया। बीते 24 घंटे में यहाँ 10 लोगों की मौत हो जाने की खबर ने तहलका मचा दिया है। इस दौरान तकरीबन 500 एंबुलेंस कॉल भी रिसीव हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गरबा खेलते समय गुजरात से दस लोगों की मौत होने की खबर है जिसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है।
हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार 13 साल के एक बच्चे को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा। ये बच्चा बड़ौदा का रहने वाला था।
गुजरात के विभिन्न शहरों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी 28 वर्षीय रवि पांचाल, वडोदरा के 55 वर्षीय शंकर राणा और कपड़वंज खेड़ा के 17 वर्षीय वीर शाह ने गरबा खेलते समय हार्ट अटैक के कारण अपनी जान गवाईं।
Heart Attack During Garba: गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी.#heartattack #Gujarat #garba #navratri2023 #Navratri https://t.co/WljjWMFTk2
— लेटेस्टली हिंदी (@LatestlyHindi) October 23, 2023
बीते 24 घंटों में गुजरात में 500 से अधिक एम्बुलेंस कॉल मिलने की भी सूचना है। हालत को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सरकार की ओर से आयोजकों द्वारा सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्वस्थ होने की दशा में लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाने की सुविधा हो।
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक़ हार्ट अटैक के पीछे कई बड़ी वजह हो सकती हैं। इसमें हार्ट से जुड़ी कोई भी वजह, मेटाबॉलिक सिंड्रोम जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल, स्ट्रेस, डाइट आदि कारण हो सकते हैं। रिस्क फैक्टर में प्रदुषण और स्मोकिंग को भी वजह बताया गया है।
स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक़ डांस या एक्सरसाइज़ करते समय दिल को ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ने से भी समस्या हो सकती है। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन को भी एक बड़ी वजह बताया जा रहा है।