नयी दिल्ली, 04 जनवरी: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने भवन निर्माण में प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के लिए विभिन्न एजेंसियों पर 1.59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज बताया कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 के बीच आयोग की 227 टीमों ने गहन अभियान चलाकर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारकों की निगरानी की।
कुल तीन हजार से अधिक निर्माण साइटों पर औचक निरीक्षण किये गये। इनमें पाया गया कि 386 साइटों पर प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई। टीमों ने कुल 1.59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और 12 स्थानों पर काम बंद कराने का आदेश दिया।
निर्माण सामग्रियों की ढुलाई में भी 325 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। उन पर 1.17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।