तिरुअनंतपुरम: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल में तिरंगा फहराया। मोहन भागवत ने पलक्कड़ में तिरंगा लहराया।
बता दें, कि वहां के डीएम ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। डीएम का आदेश था कि कोई भी राजनेता स्कूल में तिरंगा नहीं फहराए। बावजूद इसके भागवत ने ऐसा किया। ज्ञात हो, कि यहां के डीएम का आदेश था कि उस स्कूल में कोई भी टीचर या कोई चुना हुआ व्यक्ति ही तिरंगा फहराए।
गौरतलब है, कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस लंबे समय से केरल में अपनी पैठ बनाने को जुटी है। केरल में संघ कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं कई ऐसे भी मामले सामने आये हैं जिनमें आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ होने के सबूत मिले हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी केरल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ होने वाले हादसों को लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों से आवाज उठा चुके हैं।