नोेएडा, नोएडा में इंजीनियर युवती की गोली मारकर हत्या. नोएडा सेक्टर-62 के शताब्दी रेल विहार में बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी लावा में इंजीनियर इस युवती का शव बेसमेंट पार्किंग में खून से लथपथ मिला है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-62 के शताब्दी रेल विहार में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट की पार्किंग लोगों ने युवती का खून से सना शव देखा तो सन्न रह गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि युवती हरियाणा की रहने वाली थी. वह सेक्टर 63 स्थित एक मोबाइल कंपनी में काम करती थी.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे अंजली नामक इस युवती के मोबाइल पर एक कॉल आई. इसके बाद वह अपने कमरे से नीचे आई, जहां उसे गोली मारी गई. अंतिम कॉल करने वाले शख्स का नाम अश्विनी यादव है. उसका मोबाइल वारदात के बाद से बंद है. अंजली बी-टेक की पढ़ाई के बाद लावा मोबाइल कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर थी.
बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे यूपी में जुर्म तेजी से बढ़ रहा है. यूपी पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च 2017 से 30 अप्रैल 2017 तक के बीच यानी योगी राज के पहले डेढ़ महीने में जुर्म कम होने की बजाए करीब 29 फीसदी बढ़ा है. रेप के मामलों में तो 37 फीसदी का इज़ाफा हो गया है. डकैती में 74 फीसदी इजाफा है.
ज्यादा दिन नहीं बीते जब जेवर में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के करीब एक ही परिवार की चार औरतों की आबरू पर हाथ डाला जाता है. उनके साथ के मर्दों से लूटपाट और मारपीट की जाती है. एक को गोली मार दी जाती है. और योगी जी की पुलिस का कोई अता-पता नहीं हो पाता. सीएम के तमाम दावों के बाद भी अपराधी बेलगाम हैं.