ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य कर।
सेंट्रल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर आने वाले ‘एट-रिस्क ’ देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्री-बुकिंग करनी होगी।
अभी तक इन देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर होने वाले RT-PCR टेस्ट के लिए प्री-बुकिंग कराना जरूरी नहीं था। इससे पहले सभी एयरपोर्ट पर बिना प्री-बुकिंग यात्रियों का टेस्ट होता था, लेकिन ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सरकार ने नया नियम जारी किया है।
यह नियम सोमवार 20 दिसंबर से देश के 6 हवाई अड्डों पर लागू हो रहा है। देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 150 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों-महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मरीजों का पता चला है।