नई दिल्ली : मध्य प्रदेश व्यापम भर्ती घोटाले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 500 छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया रद्द कर दी है. ये वो छात्र हैं जिन्हें 2008 से 2012 के बीच एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन दिया गया था. Vyapam
सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी एडमिशन को नियमों के विरुद्ध मानते हुए ये फैसला सुनाया.
हाल ही में सीबीआई ने इस घोटाले से जुडे़ 125 में से 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के पास इन मुन्नाभाइयों की सिर्फ तस्वीरें थीं.
सीबीआई की मानें तो इनमें से कई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी.
जिसके बाद केस को वर्कआउट करने के लिए सीबीआई ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी की मदद ली थी.