लंदन : ब्रिटिश संसद के बाहर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं.फायरिंग के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है. Uk
लंदन पुलिस ने कहा कि हमें संसद के बाहर गोली चलने की सूचना मिली. वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद किया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी है. हाउस ऑफ कॉमन्स के एक नेता का कहना है कि संसद के अंदर एक पुलिसकर्मी को चाकू मारा.
लंदन के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई. जिस समय हमला हुआ ब्रिटिश संसद के अंदर कई सांसद मौजूद थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता का कहना है कि संसद में हमले के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लंदन हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की निंदा की है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि जब तक हमले की वजह साफ नहीं होती तब तक इस घटना को आतंकी हमला मान कर जांच कर रहे हैं.
हमले के बाद ब्रिटिश संसद के डेप्युटी स्पीकर ने संसद को स्थगित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में चाकू देखा है. गोलीबारी की घटना के बारे में पता चलते ही हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष में सांसदों को बंद कर दिया गया.
इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी है कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया.