वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के नेतृत्व को पथभ्रष्ट करार देते हुए कहा कि परमाणु परीक्षण के खिलाफ वह उस पर अधिक दवाब को लेकर अभियान चला रहे हैं।
ट्रंप ने अपने पहले स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस में कहा कि किसी भी सत्ता ने अपने ही लोगों का उतनी क्रूरता से शोषण नही किया है, जितना उत्तर कोरिया ने किया है।
उत्तर कोरिया की मिसाइल हमारे देश को भी डरा सकती है। हम एक ऐसा अभियान चला रहे हैं, ताकि उस पर दबाव बन सकें और हम ऐसा होने से रोक सकें।
उन्होंने कहा हमें उत्तर कोरियाई शासन के भ्रष्ट चरित्र और परमाणु खतरे की प्रकृति को समझना चाहिए। यह अमेरिका और हमारे सहयोगी देशों के लिए उचित होगा।