देश के अधिकतर हिस्सों का मौसम कुछ दिनों से बदला हुआ है। जहाँ एक तरफ बारिश या ठंडी हवाओं ने मई के तपते मौसम को राहतभरा बना दिया है वहीँ आंधी-तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।
विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम का यह मिज़ाज आगामी 4 से 5 दिनों तक बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से बारिश और तेज़ हवाओं वाला मौसम है। दिन की तुलना में रात में मौसम बेहतर हो रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। सबसे ज्यादा 39.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान प्रयागराज में रहा जबकि, बरेली में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 6 मई यानी मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की उम्मीद है।
7 और 8 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी में 9 और 10 मई को कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में 11 मई को भी बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मुख्य रूप से यह बदलाव एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभाव के कारण है। वर्तमान में यह मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब व उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर केंद्रित है।
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री रहा। यहाँ न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही। इस दौरान शुक्रवार को राजधानी में मई के इतिहास में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक़, दीपश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। अगले चार से पांच दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
गुजरात के कई हिस्सों में रविवार की बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के कई क्षेत्रों में और बारिश होने तथा अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की बात कही है।