भारत में कोरोना के नए केस अब घटते दिखाई दे रहे है और इसके विपरीत ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
कोरोना के नए मामलों में बीते 24 घंटे में करीब 34 हजार की गिरावट देखने को मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 627 मरीजों की मौत हो गई। कल जारी आंकड़ों के मुताबिक 2,86,384 नए मामले सामने आए थे।
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,47,443 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। देश में एक्टिव केस 21,05,611 हैं, जिसके बढ़ने की दैनिक दर फिलहाल 5.18 प्रतिशत है। टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 1,64,44,73,216 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।