पेरिस : फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने देश के एक तटीय शहर में मुस्लिम महिलाओं का पूरा शरीर ढंकने वाला स्विमसूट ‘बुर्कीनी’ पहनने पर लगी रोक आज हटा ली।
अदालत ने लीग ऑफ ह्युमन राइट्स के अनुरोध पर वीलनव लूबे शहर में बुर्कीनी पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है। हालांकि बुर्कीनी पर रोक को लेकर बाकी कानूनी पहलुओं पर अदालत अंतिम फ़ैसला बाद में सुनाएगी।