जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश और बर्फबारी ने पूर्वोत्तर राज्यों में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फ की संभावना है जिससे मौसम में राहत की उम्मीद नहीं है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने तथा अरब सागर से आने वाली नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव बना रहेगा।
प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का सिलसिला जारी है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में 6 जनवरी को प्रदेश में कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।
नए साल का पहला रविवार होने के कारण कल सड़कों पर मौसम का लुत्फ़ लेने वालों का जमावड़ा रहा। पार्कों, सिनेमघरों और ऐतिहासिक स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराई नज़र आई।
इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम के बिगड़े तेवर के साथ प्रदेश में कोहरे के कारण सड़क से लेकर रेल यातायात तक प्रभावित है और कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। सड़कों पर कम विज़िबिलिटी के चलते ट्रैफिक थमा रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार को 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी जबकि प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके में घना कोहरा छाने की बात कही है।
मौसम विभाग का कहना है कि 6 जनवरी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश और भीषण बर्फबारी के आसार हैं, इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
घने कोहरे और सर्द हवाओं से तापमान भी गिरा। हरियाणा के नारनौल में पारा 6.8, राजस्थान के वनस्थली में 6.9 और पंजाब के बठिंडा में 7.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बदले मौसम में पर्वतीय राज्यों से लेकर पंजाब, हरियाणा और मध्य व पूर्वोत्तर भारत भी सर्दी की चपेट में है।
विभाग का कहना है कि10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी राज्यों में एक और पश्चिमी विक्षोभ बनता नज़र आ रहा है और इसके प्रभाव से मध्य जनवरी में भी भारी बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं।
बीते दिन हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सहित कई ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ और कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज़ हवा चलने से मौसम ख़राब बना रहा।
घाटी के अधिकांश हिस्से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। राजोरी और पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड अभी भी बंद है। इस बीच जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में भारी हिमपात हुआ। यहाँ दिन के समय अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे और अधिकतम सामान्य से 4-7 डिग्री नीचे तक बना हुआ है। यहाँ चार फुट तक बर्फ गिरी है। इसके अलावा कुपवाड़ा, बारामुला, टंगधार, जेड गली, गुरेज, बांदीपोरा, साधना टॉप, गांदरबल, सोनमर्ग आदि क्षेत्रों में भी अच्छी बर्फबारी हुई।