यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपनी नाराज़गी दर्शा दी और बड़े कि अगर वे रूस पर एक्शन नहीं ले सकते हैं तो फिर इस संस्था को बंद कर दें। उन्होंने रूसी बलों को ‘‘युद्ध अपराध करने’’ के केस में न्याय के दायरे में लाने की मांग की और तत्काल कार्रवाई किए जाने की बात भी कही। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली इकाई को 20 मिनट की वीडियो दिखाई। इस वीडियो में लाशों के ढेर दिखाते हुए उन्होंने रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से एक वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कठोर सुधार की ज़रूरत है इसके अलावा उन्होंने रूस को परिषद से बाहर निकलने की बात भी कही।
जेलेंस्की ने यूएन पर बातें करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के अपने जनादेश को पूरा करना चाहता है तो उस यह करना चाहिए।
यूएनएससी में बोले जेलेंस्की: यूक्रेन को अपना 'मूक गुलाम' बनाना चाहता है रूस, युद्ध अपराधों के लिए चलाया जाए मुकदमाhttps://t.co/JsxHd12Wjb
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 5, 2022
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने पहले संबोधन में जेलेंस्की ने बताया कि वह रूसी बलों के कब्जे से मुक्त कराए गए एवं कीव के पास स्थित बूचा शहर से कल लौटे है और वहां एक भी ऐसा अपराध नहीं है, जो हुआ नहीं हो। उन्होंने बताया कि रूसी बलों ने हर व्यक्ति की जानबूझकर हत्या की है।
रूस यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन के कई इलाकों विशेषकर बूचा से आने वाली तस्वीरों ने दुनिया में रूसी बर्बरता की दास्तान बयान की है। मचा दी है और रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा तथा कठोर पाबंदी लगाने की मांग की गई है। जेलेंस्की ने लाशों के ढेर की 20 मिनट की वीडियो फुटेज दिखाते हुए रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान किया।