दिल्ली में शरद पवार के आवास पर बुधवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हुई। कांग्रेसी नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बैठक में सभी दलों ने जाति-जनगणना का मुद्दा उठाने पर सहमति जताई है।
बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया गया है। रैली की शुरुआत अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल से होगी। इस रैली में मोदी सरकार में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भी बात होगी।
बैठक समाप्त होने पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘हमने साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है, हम इसे जरूर पूरा करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.D.I.A’।
आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
हमने साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है, हम इसे जरूर पूरा करेंगे।
जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/pZEY5WunsL
— Congress (@INCIndia) September 13, 2023
सीट शेयरिंग के सवाल पर वेणुगोपाल ने बताया कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। इस बारे में सभी पार्टियां मिलकर जल्द से जल्द फैसला करेंगी।
सीट शेयरिंग के मामले में कई नेताओं ने कहा कि अपने स्वार्थ को छोड़ना होगा। मीटिंग से पहले डीएमके सांसद टीआर बालू ने कल की बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा की बात कही थी। साथ ही संसद के स्पेशल सेशन के लिए भी रणनीति बनाने का मुद्दा उठा।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस बैठक को हिंदू विरोधी बताया है। उन्होंने इस बैठक का उद्देश्य हिंदू धर्म को खत्म करना कहा है। इसके जवाब में संजय राउत ने कहा कि देश में कोई भी हिंदू विरोधी नहीं है। इस देश में हर धर्म का सम्मान किया जाता है।
'I.N.D.I.A.' कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में साझा रैली पर बात.. सीट शेयरिंग और जाति जनगणना पर भी हुई चर्चा
'I.N.D.I.A' की पहली रैली अक्टूबर में भोपाल में होगी#INDIAAlliance #Meeting #SharadPawar #Bhopal #Rally pic.twitter.com/eY86RMJh2h
— India TV (@indiatvnews) September 14, 2023
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को 4 श्रेणी में बांटा गया है। इसमें पहली और सबसे अहम श्रेणी में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं।
दूसरी श्रेणी में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल जैसे राज्य हैं, जहां लड़ाई कांग्रेस-भाजपा के बीच है।
तीसरी श्रेणी में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना हैं। इन प्रदेशों में उन दलों की सरकारें हैं जिनका एनडीए या इंडिया से कोई संबंध नहीं है।
चौथी श्रेणी में आने वाले वह राज्य हैं जहाँ विपक्षी गठबंधन के दलों में मुकाबले की स्थिति बन सकती है। जिसमे दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल और गोवा के नाम आते हैं।
कांग्रेस के नेता वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें ईडी ने समन किया था।