नई दिल्ली। भारतीय मॉडल रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वल्र्ड का खिताब अपने नाम कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। यह खिताब जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। ब्रिटेन के साउथपोर्ट थिएटर एंड कनवेंशन सेंटर में मंगलवार को हुए समारोह में उन्हें विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको के 21 वर्षीय फर्नांडो अलवारेज पहले रनर अप और मेक्सिको के एल्डो एस्पार्जा रमिरेज दूसरे रनर अप घोषित किए गए। मैं बहुत खुशनसीब हूं।’
मिस्टर र्वल्ड प्रतियोगिता दो साल में एक बार होती है। पुरुषों की इस सौंदर्य प्रतियोगिता को मिस वर्ल्ड संस्था प्रायोजित करती है। अपने कार्यकाल के दौरान मिस्टर वर्ल्ड पारंपरिक रूप से लंदन प्रवास करता है। 45 दावेदारों को हरा कर रोहित ने ये जीता खिताब। उन्हें यह खिताब जीतने पर 33.61 लाख रुपये बतौर पुरस्कार मिले।
हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय मॉडल रोहित ने खिताब जीतने के बाद अपने फैन्स और परिवार का शुक्रिया अदा किया है। 19 अगस्त 1989 को जन्मे रोहित अपनी जीत से बेहद उत्साहित हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, इस मुकाम तक पहुंचने पर मैं खुद को बेहद खुशनसीब मान रहा हूं। सभी के प्यार और साथ के बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था।
रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय ही नहीं पहले एशियाई भी हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फुटबॉल सहित कई शारीरिक श्रम वाली श्रेणी में प्रशिक्षण दिया गया।
मिस्टर वर्ल्ड के खिताब की यात्रा शुरू करने से पहले रोहित स्पाइस जेट में बतौर ग्राउंड स्टाफ कार्यरत थे और इससे पहले वह डेल कंपनी में काम कर चुके हैं। उन्होंने छोटे पर्दे के ‘ये है आशिकी’, ‘मिलियन डॉलर गर्ल’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ शो में भी काम किया है। वह मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मॉबस्टार पीपुल च्वॉइस अवॉर्ड, मिस्टर वर्ल्ड स्पोर्ट्स इवेंट के भी विजेता रहे। इससे पहले वह प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया 2015 का खिताब जीत चुके हैं। रोहित मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पहले एशियाई हैं। रोहित मिस्टर मल्टी मीडिया अवॉर्ड के भी विजेता रह चुके हैं।