भारत के अनुभवी और उम्रदराज़ टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन में एक रिकॉर्ड जीत के साथ कामयाबी का परचम लहरा दिया है। बोपन्ना ने फाइनल में पहुंचकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। ग्रैंड स्लैम के ओपन एरा में किसी फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बोपन्ना बन गए हैं।
इस जीत के साथ बोपन्ना ने कनाडा के डैनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा है। बोपन्ना 43 साल छह महीने की आयु में फाइनल तक पहुंचे हैं। वहीं नेस्टर ने 43 साल चार महीने की आयु में यह उपलब्धि पायी थी।
अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ खेलते हुए बोपन्ना ने पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनाई। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में इन दोनों ने गुरुवार को पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की फ्रांसीसी जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से शिकस्त दी।
ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल स्पर्धा में बोपन्ना का इस साल यह दूसरा फाइनल होगा। इसके साथ ही छठी वरीयता प्राप्त इस इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने विंबलडन के फाइनल में भी अपनी मज़बूत जगह बना ली है।
US Open 2023: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने#USOpen #RohanBopanna #GrandSlamhttps://t.co/RjUpnSJt3M
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) September 8, 2023
फाइनल में इस बार बोपन्ना और एबडेन का मुकाबला अमरिकी जोड़ी राजीव राम और जोए सैलिसबरी से होगा। 2010 के बाद यूएस ओपन में पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाले रोहन बोपन्ना ने पिछली बार अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार एहसाम उल हक कुरैशी के साथ मिलकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
बोपन्ना 2017 में फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीत चुके हैं और वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में पुरुष युगल का खिताब जीतना चाहेंगे।