उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ठिठुरन और गलनभरी ठंड के साथ राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में होने वाली बारिश ने ठंड में इज़ाफ़ा किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक मौसम में किसी तरह की राहत के आसार नहीं हैं। फतेहपुर 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा इलाक़ा रहा। इस बीच रात में पारा और गिरने से न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटिग्रेट तक जा सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को अलीगढ़ सहित मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा में कहीं बूंदाबांदी और कहीं ओले पड़ने का समाचार मिला है। उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के करीब है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड के प्रभाव से 9 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है साथ ही 11 जनवरी तक बारिश के आसार भी बने हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 से 12 जनवरी के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा, जो दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश ला सकता है। विभाग का कहना है कि इस बारिश के बाद धुंध और कोहरे में कमी आएगी।
जिन जिलों में कड़ाके की ठिठुरन भरी सर्दी की चेतावनी दी गई है उनमे श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के क्षेत्र हैं।
जबकि मौसम विभाग द्वारा लखनऊ सहित गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं में घने कोहरे का अनुमान जताया गया है।
खराब मौसम के चलते विमान सेवा, रेल यात्रा और सड़क मार्ग की यात्रा पर भी असर पड़ा है। कई ट्रेनें और जहाज़ रद्द हुए है और अधिकतर समय से देरी से चल रही हैं।