नई दिल्ली: कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज से उदयपुर में आग़ाज़ हो रहा है। इस कार्यक्रम में पार्टी नेता सामप्रदायिक ध्रुवीकरण और किसनों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी को मज़बूत किये जाने पर भी मंथन होगा।
पार्टी सूत्रों से मिलीजानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी नेताओं को कार्यक्रम के आगाज के अवसर पर संबोधित करेंगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शिविर में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस चिंतन शिविर के लिए कुल छह समूह बनाए गए हैं जिनमे 60 से 70 लोग हैं।
#UdaipurChintanShivir से पहले कांग्रेस ने घोषणा की है कि कोई भी नेता पांच साल से अधिक किसी पद पर नहीं रहेगा, किसी पैराशूट उम्मीदवार को भी टिकट नहीं मिलेगा। https://t.co/ptan4hhnqr
— Navjivan (@navjivanindia) May 13, 2022
आयोजन में किसी तरह की कागजी चर्चा नहीं होगी। पार्टी नेता कार्यक्रम के दौरान केंद्र-राज्य संबंध, पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति, जम्मू-कश्मीर मुद्दा और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश, बढ़ती महंगाई, अल्पसंख्यक मुद्दों और महिलाओं के मुद्दों के साथ युवा नई शिक्षा नीति और बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा की जाएगी।
‘एक परिवार, एक टिकट’ की नीति पर चर्चा भी इन मुद्दों में शामिल है। साथ ही संगठन समिति राष्ट्रीय, राज्यीय, जिला व ब्लॉक स्तर पर हो रहे बदवालों पर चर्चा करेगी। इन सभी मुद्दों के साथ इस मंथन का केंद्र आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों पर ध्यान केन्द्रितक करना है।