नयी दिल्ली 06 मई : देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 89 लाख 31 हजार 505 कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध है तथा अगले तीन दिनों में 28 लाख से अधिक और खुराक मिल जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक केंद्र की ओर से राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 17 करोड़ 15 लाख 42 हजार 410 मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराये गये हैं।
बयान के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के कुल 2,30,305 लाभार्थियों को बुधवार को वैक्सीन की पहली खुराक दी। इस आयु वर्ग में अब तक कुल 9,02,731 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।