विपक्ष अपनी अगली बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में कर रहा है। इसमें अभी तक शामिल हुए 26 दल हिस्सा ले रहे हैं। वाले अपने ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई में आयोजित होने वाली इस बैठक को सीट बंटवारे के चलते बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सत्तादल को चुनौती देने वाला 26 दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस को इण्डिया नाम दिया गया है। विपक्ष की पहली बैठक बिहार में जबकि दूसरी बंगलुरु में आयोजित की गई थी।
25-26 अगस्त को मुंबई में होगी विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की अगली बैठक- सूत्र #INDIA #LokSabha https://t.co/XRme2o8X7b
— India TV (@indiatvnews) July 27, 2023
मुंबई में अगले महीने आयोजित होने वाली इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के के बटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है। अस्त ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगली बैठक मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होगी। सूत्रों के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इसे संयुक्त रूप से आयोजित कर रही है, इस आयोजन में कांग्रेस भी समर्थन देगी।
गौरतलब है कि बेंगलुरु में 17-18 जुलाई होने वाली दूसरी बैठक की मेज़बानी कांग्रेस ने की थी जबकि पहली बैठक 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड द्वारा पटना में आयोजित की गई थी।