एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इस समय एक विवाद के चलते चर्चा में है। ऐश्वर्या राय के नाम पर जमीन के बकाया टैक्स के न भरे जाने के कारण नोटिस भेजा गया है।
जानकारी केमुताबिक ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तसलीदार ने उनके खिलाफ नोटिस भेजा है। अभिनेत्री को ये नोटिस नासिक में सिन्नर की तहसीलदार की ओर से भेजा गया है। नासिक के सिन्नर क्षेत्र में ऐश्वर्या राय की पवन चक्की हेतु जमीन है। इसी जमीन का एक साल का 21,960 रुपया टैक्स बकाया है। सूबे के तहसीलदार की ओर से ऐश्वर्या राय को ये नोटिस भेजा गया है।
Aishwarya Rai Bachchan: मुश्किल में फंसीं ऐश्वर्या राय, बकाया टैक्स भरने को लेकर जारी किया गया नोटिस#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRaiBachchanNotice #AmitabhBachchanhttps://t.co/7U0KF1lr5S
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 17, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या राय तकरीबन 1 हेक्टेयर जमीन की मालकिन हैं। इस ज़मीन का 12 महीने से टैक्स बकाया था और इस सम्बन्ध में एक्ट्रेस की ओर से कोई नहीं मिल सका था। ऐसे में वसूली के लिए राजस्व विभाग ने ये क़दम उठाया। इस मामले में ऐश्वर्या सहित उस इलाके के 1200 अन्य संपत्ति धारकों को भी नोटिस भेजा गया है।