अमेज़न नदी में डॉल्फिन के सौ से ज़्यादा शव मिले हैं। इस घटना ने वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों को चिंता में डाल दिया है। डॉल्फ़िन की मौत पर इन लोगों ने चिंताजनक टिपण्णी दी है।
ब्राज़ील की अमेज़ॅन नदी में 100 से अधिक डॉल्फ़िन की मौतों से वैज्ञानिक और पर्यावरणविद चिंतित हैं। मौत का ये आंकड़ा पिछले एक सप्ताह का है।
इस घटना के कारणों की जांच पर वैज्ञानिकों का मानना है कि अत्यधिक गर्मी और सूखे के कारण अमेज़न नदी में ऑक्सीजन का स्तर काफी कम हो गया है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण डॉल्फ़िन इसे सहन नहीं कर पाईं और इस कारण उनकी मौत हो गई।
इन डॉलफिन की प्रजनन दर काफी कम हो चुकी है। ऐसे में इनकी लगातार घटती संख्या चिंता का विषय है।
वैज्ञानिक मृत डॉल्फिनों का पोस्टमार्टम कर उनकी मौत के अन्य कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से लेकर कई अन्य पहलुओं पर डॉल्फिन की मौत की जांच की जा रही है।
अमेजन नदी में 120 डॉल्फिन मछलियों के शव मिले, वजह कर देगी हैरान#Dolphins #AmazonRiver https://t.co/38PuXFOuw0
— AajTak (@aajtak) October 3, 2023
नदी में कम ऑक्सीजन स्तर के कारणों की पड़ताल के साथ किसी भी प्रकार के जीवाणु संक्रमण की शंका को देखते हुए यहाँ बारीकी से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि ब्राजील के अमेजन में ऐतिहासिक सूखा पड़ा है। यहां तालाब और झील में पानी का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने से ये समस्या सामने आई है।
बढ़ा हुआ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 102 डिग्री फैरेनहाइट तक पहुँच गया। इस बढ़े तापमान के कारण यहां की लेक टेफे में सौ से अधिक डॉल्फिन मरी हुई मिली हैं।
अमेज़न नदी में डॉल्फ़िन मछली की कई दुर्लभ प्रजातियाँ पाई जाती हैं। गुलाबी डॉल्फिन की उपस्थिति यहाँ की विशेषता है। जानकारी के मुताबिक़ अधिकतर मृत डॉल्फ़िन गुलाबी प्रजाति की हैं। वर्तमान में इन डॉलफिन की प्रजनन दर भी काफी कम हो चुकी है। ऐसे में इनकी लगातार घटती संख्या चिंता का विषय है।