नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में गले लगाने की तारीफ करते हुए आज कहा कि ‘प्यार की झप्पी’ में कोई बुराई नहीं है इसलिए इसका बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिए।
सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान गांधी ने अपना भाषण समाप्त करने के बाद मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाकर शानदार तरीके से अपने भाव व्यक्त किए हैं। इसमें बेजवह का बतंगड़ खड़ा करने की जरूरत ही नहीं है।
लोकसभा में भाजपा सदस्य ने कहा कि ‘यह प्यार की झप्पी’ थी और इसको लेकर बेवजह की बातें करना ठीक नहीं है। उन्होंने गांधी को अगली पीढी का प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला नेता बताया और कहा कि उन्होंने शानदार तरीके से श्री मोदी के समक्ष अपने भावों को अभिव्यक्ति दी।
उन्होंने ट्वीट किया क्या यह हमारे प्रधानमंत्री का विदेशी विशिष्ट मेहमानों को गले लगाने का अपना अलग तरीका नहीं है अब जो हुआ उसमें अलग क्या है। इसे हमें प्यार और गरिमा से स्वीकार करना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने एक शेर लिखा जरा सी बात का अफसाना बना देते हैं लोग, कैसे नादान हैं कि शोलों को हवा देते हैं लोग।