मुंबई.कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 70% इक्विपमेंट देश में ही बनें. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कैंसर के इलाज में होने वाले 70% मेडिकल इक्विपमेंट्स हमें इम्पोर्ट करने पड़ते हैं। इसे रोकने के लिए देश के स्टार्ट-अप्स को सामने आना चाहिए। मोदी ने ये बात टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के 75 साल पूरे होने के मौके पर एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान कही। मोदी ने स्पीच दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दी। उन्होंने कहा- हमारे देश में हर साल 10 लाख लोगों का कैंसर डिटेक्ट होता है, 6.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
एक रिसर्च का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कैंसर के मरीज 30 साल में दोगुने हो जाएंगे। मोदी ने कहा- कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 70% इक्विपमेंट्स हमें इम्पोर्ट करने पड़ते है। इससे इलाज काफी महंगा हो जाता है। यह हालात बदलने चाहिए। मैं स्टार्ट-अप इंडस्ट्री से अपील करता हूं कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इक्युपमेंट्स को देश में ही बनाया जाए। इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा।
पीएम ने कहा, “हमारी कोशिश है कि लोगों को बेहतर हेल्थ फैसिलिटीज मुहैया कराई जाएं, और इससे गरीबों को फायदा होना चाहिए। 15 के बाद सरकार नई नेशनल हेल्थ पॉलिसी लेकर आई है। कोशिश है कि जीडीपी का 2.5% हेल्थ केयर पर खर्च किया जाए।” “हमारी कोशिश है कि कैंसर पेशेंट्स को सबसे अच्छा इलाजा मिले। इस बीमारी का इलाज करने वाले तमाम हॉस्पिटल्स को एक बैनर के नीचे लाने की कोशिश की जा रही है। मेरी सरकार जब सत्ता में आई तब सिर्फ 36 कैंसर हॉस्पिटल कैंसर ग्रिड में शामिल थे। तीन साल बाद इनकी तादाद 108 हो गई है।”
“टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की मदद से सरकार वाराणसी, चंडीगढ़, विशाखापट्टनम और गुवाहाटी में कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट बना रही है। इनसे उन कैंसर पेशेंट्स को बहुत फायदा होगा जिन्हें इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। इसके अलावा हरियाणा के झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनाया जा रहा है।”
मोदी ने आगे कहा, “हम देशभर में नए AIIMS और मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। इसका मकसद ये है कि हर नागरिक को बेहतर इलाज मिले। मैं टाटा हॉस्पिटल को उनके बेहतरीन काम और प्लेटिनम जुबली के लिए बधाई देता है।”