आज यानी 1 जुलाई से आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी हुई कई चीजें बदल गई हैं. मसलन, हवाई सफर करना महंगा हो गया है तो वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है. इसी तरह कई और मोर्चे हैं जहां आम लोगों को झटका लगा है. वहीं कुछ मोर्चों पर राहत मिली है.
1 जुलाई यानी आज से हवाई सफर करना महंगा हो जाएगा. अब हर हवाई यात्री से पहले के मुकाबले अतिरिक्त 20 रुपये लिए जाएंगे. दरअसल, एविएशन सिक्योरिटी फीस अब 150 रुपये की दर से एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूली जाएगी. अब तक यह चार्ज 130 रुपये था. बता दें कि यह फीस एयरलाइन वसूलती हैं, जो हवाई किराए में शामिल होती है.
1 जुलाई यानी आज से कार खरीदना महंगा हो गया है. दरअसल, महिंद्रा ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत में 36,000 रुपये तक का इजाफा किया है. इसी तरह मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं होंडा की कारें भी 10,000 से 20,000 रुपये तक महंगी हुई हैं.
1 जुलाई यानी आज से ग्राहकों को LPG सिलेंडर खरीदना सस्ता हो गया है. दरअसल, बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपये की कटौती की गई है. बिना सब्सिडी के LPG सिलेंडर की कीमत 637 रुपये हो गई है. हालांकि सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
1 जुलाई यानी आज से पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को राहत मिली है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि क्रेडिट कार्ड्स के जरिये पेमेंट्स पर 1 फीसदी, डेबिट कार्ड्स के लिए 0.9 फीसदी और नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिये ट्रांजेक्शंस पर 12 से 15 रुपये तक का बोझ ग्राहकों को उठाना पड़ेगा. लेकिन पेटीएम ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.