जबलपुर, 07 दिसंबर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोको टोको अभियान के तहत काेरोना के संबंध में जारी सरकारी निर्देशों का उल्लघंन करने पर 441 व्यक्तियों से 44 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कल 441 व्यक्तियों से 44 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
इसमें पुलिस द्वारा 405 व्यक्तियों से 41 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 14 व्यक्ति से 1 हजार 400 रुपये और एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं।
इसी तरह कोरोना निर्देशों का पालन नहीं करने पर पिछले 24 घण्टें के दौरान सील कराई गई दो दुकानों को मिलाकर रोको-टोको अभियान के तहत जिले में अभी तक 151 दुकानें सील की जा चुकी हैं।