पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 21 और 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. Lalu
लालू यादव मंगलवार को रायबरेली और अमेठी में जनसभा करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष का मानना है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है.
चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है.
यादव ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह फुहड़ और गंदी बात बोल रहें है. दुर्भाग्य है इस देश का कि इस प्रकार का प्रधानमंत्री देश को मिला है.
गुजरात की चर्चा करते हुए उन्होंने ये भी सवाल किया जिस राज्य से वो निकल कर आएं हैं, क्या वह गुंडा राज्य था. उनके समय में देश और दुनिया में भारत का खराब संदेश गया और देश का सिर नीचा हुआ.
लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश के लोगों को लाचार बना दिया. 50 दिन का समय मांगा था और कुछ किया नहीं.
इनके भाषण पर कौन विश्वास करता है. लालू प्रसाद यादव ने प्रधामंत्री को तनाशाह बताया. उसके पीछे उनका तर्क है कि वो किसी भी फैसले के लिए किसी से पूछते नहीं हैं, नोटबंदी के फैसले में उन्होंने ऐसा ही किया.