भारत नियंत्रित कश्मीर की पुलिस का दावा है कि लाडूरा में सेना की कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सेना को सशस्त्र लोगों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने कॉर्डन एंड सर्च ऑप्रेशन आरंभ किया। सूत्रों के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदूक़धारियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सेना ने घेराबंदी इतनी मज़बूत कर ली थी कि कोई भी भागने में सफल नहीं हो सका।
सेना का कहना है कि इस हमले में उमर ख़ालिद मारा गया। वह जैश के लिए कश्मीर में रिक्रूटमेंट करने में काफी अहम था। इससे पहले रविवार को बडगाम में छापमारों के हमले में एक जूनियर वारंट ऑफिसर के मारे जाने की सूचना है। रविवार रात को बडगाम के बीरवाह में दरांग क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान पंजाब रेजीमेंट का सूबेदार राजकुमार मारा गया था।
डीजीपी वैद ने बताया कि ख़ालिद को जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑप्रेशन ग्रुप, स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से चलाए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में मारा गया। भारतीय पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि खालिद ने हाल ही में हंदवाड़ा में स्पेशल पुलिस ऑफिसर पर हमला किया था और इस हमले में ऑफिसर समेत उनका सात वर्षीय बेटा भी मारा गया था।