इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू में 15 फरवरी से नौकरी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राहक सेवा कार्यकारी, कापी एडिटर और तकनीकी लेखक के पदों के लिए नौकरी मेले का आयोजन किया जाएगा।
नौकरी मेले के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फ़रवरी की सुबह 9:30 और 10:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा और ‘प्री -प्लेसमेंट’ बातचीत सुबह 11 बजे होगी। ये आयोजन दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित इग्नू परिसर में मौजूद बाबा साहेब आंबेडकर सम्मेलन केंद्र में होगी।
इस आयोजन में नौकरी देने के लिए एअर इंडिया एसटीएएस और अपतारा इग्नू परिसर आ रही हैं। स्नातक उपाधि प्राप्त और 28 साल से कम आयु विद्यार्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। एअर इंडिया की ओर से एसएटीएस विद्यार्थियों के लिए ग्राहक सेवा कार्यकारी पद हेतु 22,520 रुपए और अन्य सुविधाएं देगी। यहाँ पर चयन के लिए दो चरणों से गुज़ारना होगा जिसमे समूह चर्चा और साक्षात्कार है।
IGNOU Campus Placement Drive: इग्नू का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 15 फरवरी को, पद की योग्यता और उम्र सहित अन्य डिटेल्स देखें https://t.co/TDL3bll6Vp pic.twitter.com/rO9uDibjaM
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) February 8, 2023
इसके अलावा आयोजन में अपतारा में कापी एडिटर और तकनीकी लेखक के स्थायी पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन दो पदों पर आवेदन करने के लिए अंग्रेजी भाषा की जानकारी और स्नातक होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने शताब्दी वर्ष में अहम निर्णय लिया है। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी कालेजों और विभागों में अनाथ बच्चों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर सभी कक्षाओं में एक-एक सीट आरक्षित होगी। इस व्यवस्था से हर वर्ष उन हजारों अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा का मौका मिल सकेगा जो आर्थिक अभाव में चाह कर भी अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते। इस आशय का निर्णय गत दिवस आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है।