शुक्रवार से एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार के शुरू होने की घोषणा हुई है। इस मंच के माद्यम से जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है।
Viacom18 और Star India के विलय से बनने वाले जियो स्टार की बदौलत अब यूज़र्स एक ही प्लेटफार्म पर प्रीमियम कंटेंट का बेहतरीन मज़ा ले सकेंगे।
जियो स्टार के सीईओ किरण मणि के मुताबिक़ जियो हॉटस्टार के केंद्र में हमारी यह सशक्त दृष्टि है कि हम प्रीमियम मनोरंजन को हर भारतीय के लिए सुलभ बनाएं। आगे वह कहते हैं कि हमारा वादा ‘Infinite Possibilities’ के तहत यह सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब किसी विशेष वर्ग की चीज़ न रहकर एक साझा अनुभव बने
आगे उनका कहना है कि यह नया प्लेटफॉर्म एआई-ड्रिवन रिकमेंडेशन और 19 से अधिक भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को उनके देखने की पसंद के अनुसार व्यक्तिगत अनुभव मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक़, जियो हॉटस्टार न केवल भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंटेंट का भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा। यह प्लेटफॉर्म Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery HBO, और Paramount जैसे प्रतिष्ठित हॉलीवुड स्टूडियोज़ के कंटेंट को एक ही मंच पर पेश करेगा।
इसके अलावा, भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा, वेब सीरीज़, और लाइव स्पोर्ट्स का बेहतरीन अनुभव भी मिलेगा, जिससे यह एक वन-स्टॉप एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बन जाएगा।
जियो स्टार के सीईओ (स्पोर्ट्स) संजोग गुप्ता के मुताबिक़ भारत में खेल केवल एक खेल नहीं है, यह जुनून, गर्व और एक साझा अनुभव है जो लाखों लोगों को जोड़ता है।
जियो हॉटस्टार पर ICC इवेंट्स के अलावा IPL, WPL जैसे शीर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्ट्रीम किए जाएंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई, आईसीसी के साथ Indian Street Premier लीग तथा राज्य संघों के टूर्नामेंट्स भी दिखाए जाएंगे, जिससे जमीनी स्तर के क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा।
अन्य खेलों की बात करें तो Premier League, Wimbledon, Pro Kabaddi, ISL जैसी प्रमुख लीग्स की स्ट्रीमिंग भी जियो हॉटस्टार पर मुहैया होगी।