इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के वरिष्ठ कमांडर जनरल सैयद अब्दुर्रहीम मूसवी ने कहा कि आठ साल तक चले पवित्र प्रतिरक्षा के अनुभवों के सहारे हम 25 साल से भी कम समय में ज़ायोनी शासन की ज़िंदगी समाप्त कर देंगे।
जनरल मूसवी ने कहा कि हमारे दुशमन और उनमें सबसे प्रमुख अपराधी अमरीका और इस्राईल यह बात अच्छी तरह समझते हैं कि यदि ईरान की जनता इस्लामी क्रान्ति की शिक्षाओं और लक्ष्यों पर इसी तरह कटिबद्ध रही तो न अमरीका ही प्रभुत्व की चोटी पर बाक़ी रहेगा और न इस्राईल अपना मनहूस अस्तित्व जारी रख जाएगा।
जनरल मूसवी ने कहा कि शत्रुओं की कोशिश है कि ईरान की जनता को इस्लामी क्रान्ति के लक्ष्यों से दूर कर दे लेकिन क्रान्ति और उसके लक्ष्यों से जनता का लगाव कम होने वाला नहीं है क्योंकि यह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला का रास्ता है।
जनरल मूसवी ने कहा कि पवित्र प्रतिरक्षा के वर्षों में हमने दो सुपर पावरों को धूल चटा दी थी।