ईरान की इस्लामी क्रांति की सेना आईआरजीसी के प्रमुख कमांडर ने कहा है कि दुश्मनों के ख़िलाफ़ अपना पक्ष रखने में ईरान के समस्त विभागों के बीच पूर्ण समन्वय पाया जाता है।
सोमवार की रात तेहरान में आयोजित इस्लामी क्रांति की सफ़लता की चालीसवीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले समारोहों की योजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में आईआरजीसी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री ने कहा, दुश्मनों के ख़िलाफ़ अपने पक्ष रखने में ईरान के समस्त विभागों के बीच समन्वय पाया जाता है, इसी तरह ईरान के ख़िलाफ़ दुश्मनों की दुश्मनी में समन्वय पाया जाता है।
आईआरजीसी के प्रमुख ने कहा, जेसीपीओए के बारे में अमरीका के संभावित क़दम पर उचित प्रतिक्रिया के लिए विदेश मंत्रालय और रक्षा विभाग के बीच पूर्ण सहमति पाई जाती है।
ग़ौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति 12 अक्तूबर को जेसीपीओए के बारे में अपना फ़ैसला सुनायेंगे और संभावति रूप से वे आईआरजीसी समेत ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों का एलान कर सकते हैं।
इस बैठक में भाग लेने वाले ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ का भी कहना था कि पश्चिम इस बात को अच्छी तरह समझता है कि ईरान अपनी रक्षात्मक क्षमता के बारे में कोई बातचीत नहीं करेगा।