राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा राजकोट टेस्ट ड्रा की तरफ बढ़ रहा है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वह 62 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे छोर पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक 46 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की लीड 163 रनों की हो चुकी है। India vs England
इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में पहली पारी में 488 रन बनाए। चौथे दिन आर. अश्विन ने शानदार अर्धशतक बनाया। भारत ने चौथे दिन का खेल 319 रनों से शुरू किया था। लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर 411 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत ने टी तक अपने शेष 4 विकेटों के रूप अश्विन (70), जाडेजा (12), साहा (35) और को उमेश यादव (5) को खोया। लंच के बाद साहा और अश्विन की जोड़ी ने जिम्मेदार खेल दिखाया।
लंच के बाद सबसे पहला विकेट गिरा साहा का, जो मोईन अली की गेंद पर बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। और इस तरह साहा-अश्विन की साझेदारी टूट गई। इसके बाद जाडेजा भी पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और रशीद की गेंद पर हसीब हमीद को कैच दे बैठे। जाडेजा के बाद बैटिंग करने आए उमेश यादव सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही पविलियन लौट गए। यादव भी रशीद का ही शिकार हुए। आखिरी विकेट के तौर पर अश्विन मोईन अली की गेंद पर जफर अंसारी के हाथों कैच हुए।
इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उन्होंने अपने स्पेल में 114 रन दिए। उनके बाद मोईन अली और जफर अंसारी ने 2-2 विकेट झटके। बेन स्टोक्स को भी एक सफलता मिली। ब्रॉड अपने 100वें टेस्ट में चौथे दिन तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके खाते में भी सिर्फ 1 ही विकेट आया। India vs England
चौथे दिन खेल की शुरुआत करने उतरी अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी बड़ी पार्टनरशिप करने में नाकाम रही। रहाणे 13 रन के निजी स्कोर पर जफर अंसारी का शिकार हुए। इसके बाद विराट भी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल नहीं हो पाए और 40 रन के स्कोर पर पविलियन लौट गए।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 319 रन बना लिए थे। तीसरे दिन भारत को मजबूती दिलाने में सबसे अहम भूमिका रही मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की 209 रनों की साझेदारी की।