अमरीकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव हार जाते हैं तो दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी की ओर से लगातार तीन बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ चुके है और अबकी वह चौथी बार मैदान में उतरने जा रहे हैं। यह संभवत: उनका आखिरी चुनाव होगा।
ट्रंप से सवाल पूछा गया था कि इस बार अगर वह सफल नहीं होते तो क्या चार साल बाद फिर से ह्वाइट हाउस की दौड़े में शामिल होंगे। इस पर 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने जवाब दिया- “नहीं, मैं नहीं लड़ूंगा। मगर मुझे बिलकुल उम्मीद नहीं है कि ऐसा होगा। मुझे भरोसा है कि हम सफल होंगे।”
मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह कमला हैरिस से हार गए तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह सफल होंगे।
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उम्मीदवार हैं और वह लगातार ट्रंप पर हमलावर हैं।
59 वर्षीय कमला हैरिस नें इस चुनाव को अमरीकी लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह परिवारों और आवास की लागत जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।
सर्वेक्षणों में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। सही फैसला 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही सामने आएगा।
बताते चलें कि ट्रंप की आयु 2028 के राष्ट्रपति चुनाव तक 82 वर्ष हो जाएगी। वर्तमान में उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन की बड़ी उम्र को निशाना बनाया था।
जुलाई में बाइडेन नेअपने खराब प्रदर्शन और बहुत अधिक उम्र का आरोप लगाए जाने के बाद इस चुनाव से अपना नाम वापस लेते हुए कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया था।