चीन के हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे बड़ा सोना का भंडार मिला है। शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक हुनान की पिंगजियांग काउंटी के पास हाई क्वालिटी का 1000 मीट्रिक टन सोना हो सकता है।
चीनी भूवैज्ञानिकों ने देश के उत्तरपूर्वी भाग में 1,000 टन सोने के भंडार की खोज का दावा किया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष चीन ने भी 83 अरब डॉलर मूल्य के स्वर्ण भंडार की खोज की घोषणा की थी।
वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव के दौरान सोना देशों की अर्थव्यवस्थाओं को सहारा देता है। इसके अलावा इस धातु का उपयोग बैटरी और विद्युत उपकरण बनाने में भी किया जाता है। क्यूंकि दुनिया इस समय एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे है, ऐसे में चीन में मिलने वाले इस भंडार ने सारी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं।
चीन में मिलने वाले दुनिया के सबसे बड़े सोने के भंडार में 1000 मीट्रिक टन सोना होने की बात कही जा रही है। इसकी कीमत 83 बिलियन डॉलर से ज्यादा बताई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये भंडार पूर्व से पश्चिम तक 3 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में तथा उत्तर से दक्षिण तक 2.5 किलोमीटर तक फैले हुए हैं। भूवैज्ञानिकों का कहना है कि जिन 2 खादानों के बारे में अभी जानकारी मिली है, उनमें से एक खदान हुनान जबकि दूसरा लिओनिंग में स्थित है। लिओनिंग प्रांत में पहले भी वैज्ञानिकों को सोना मिल चुका है। हालांकि, तब इसकी मात्रा काफी कम थी। वैज्ञानिकों ने उसी को आधार बनाकर नए सिरे से यहां सोने की खोज की है।
रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं का कहना है कि चीन की उन्नत खनिज पूर्वेक्षण तकनीक (Advanced mineral prospecting technology) ऐसे विशाल भंडारों की खोज में मदद कर रही है। बताया जा रहा है कि यह दुनिया में सबसे बड़े भंडारों में से हैं।
चीन सबसे बड़ा स्वर्ण उत्पादक है, लेकिन अपने प्रमाणित स्वर्ण भंडार के बावजूद, वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। लिओनिंग प्रांत में हाल की खोजें चीन को सोने के उत्पादन की दौड़ में बनाए रख सकती हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक नवंबर 2024 में चीन के वैज्ञानिकों को हुनान प्रांत में 1 हजार टन सोने के बारे में जानकारी मिली थी। चीन की सरकार ने जांच के बाद पूरी जानकारी मीडिया को देने की बात कही है।