मैं और हिज़्बुल्लाह का एक एक सदस्य इस्लामी सत्ता प्रणाली, ईरानी शासन , और सुप्रीम लीडर पर अपनी जान क़ुर्बान करने के लिए तैयार हैं । हम सब वली ए फ़क़ीह के लश्कर के सिपाही हैं, जैसे हम सीरिया में विजयी हुए अब भी जानते हैं कि हमे क्या करना है और किस प्रकार पश्चिमी जगत के नेतृत्व में इस्लामी सत्ता प्रणाली के विरुद्ध काम करने वाले एजेंटों के मुक़ाबले में विजय प्राप्त करना है, यह हमें भली भांति पता है ।