‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने का कारण डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के अनुसार कोई और नहीं मुख्य किरदार अक्षय कुमार हैं।
अक्षय पर ऐतराज जताते हुए उनका कहना है कि पान मसाला और शिवलिंग पर दूध वाले बयान के कारण लोगों में अक्षय के खिलाफ गुस्सा है और इसलिए फिल्म का बायकॉट हुआ।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में करीब 69 करोड़ रुपये की कमाई की है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने न तो पैसे कमाए और न ही लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया। इतना ही नहीं इस फिल्म के बायकॉट की मांग भी उठी और अक्षय को जमकर ट्रोल किया गया।
अक्षय कुमार के उस बयान पर भी खासा विवाद हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि देश के स्कूल की इतिहास की किताबों में पृथ्वीराज चौहान के बारे में ज्यादा नहीं लिखा गया है, जबकि विदेशी राजाओं का बखान है, जिन्होंने भारत पर आक्रमण किया।
फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज क्यों कर दिया। लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अक्षय कुमार पर लोगों का गुस्सा है। फिर चाहे वह पान मसाला वाले विज्ञापन के कारण है कि या शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को लेकर उठे सवाल।