बीजिंग। उत्तरी चीन में पांच टन से ज्यादा विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे एक ट्रक में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हो गये।
शांन्सी प्रांत की झेंआन काउंटी सरकार की ओर से आज उनकी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि विस्फोट मध्यरात्रि से ठीक पहले विस्फोटकों के गोदाम के पास हुआ। गोदाम में खादानों और निर्माण कार्यों में प्रयोग के लिए विस्फोटक रखा जाता है।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, मरने वालों में ट्रक चालक, गोदाम के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।