लखनऊ. यश भारती पेंशन के 50 हजार से गुजारा चलता है. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अखिलेश यादव के यश भारती पेंशन को बंद कर दिया गया था। पेंशन बंद होने के बाद अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राणा ने योगी को लेटर लिख इसे फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है। नरेंद्र ने अपने लेटर में लिखा है- ”बहुतों का गुजारा इस पेंशन के सहारे चलता है उनमें से मैं भी एक हूं। आपसे प्रार्थना है कि इसे तत्काल पहले की तरह दिलाने की कृपा करें।” क्या लिखा है लेटर में…
नरेंद्र ने लेटर में लिखा है- ”महोदय, विनम्र निवेदन है कि यूपी सरकार के सर्वोच्चतम सम्मान यश भारती के पेंशन धारकों को सरकार द्वारा सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन में दी जाती रही है। यह पेंशन प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विविध क्षेत्रों के लोगों को दी गई है।” ”वर्तमान में पेंशन रोक दी गई है। बहुतों का गुजारा इसी पेंशन के सहारे चलता है, उनमें से मैं भी एक हूं। एक अन्तर्राष्ट्रीय कोच पावरलिफ्टिंग के नाते यह सम्मान मुझे भी प्राप्त हुआ।” ”आपसे प्रार्थना है कि इसे तत्काल पूर्व की भांति दिलाने की कृपा करें।”
बीजेपी प्रवक्ता के लेटर पर सपा के राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने कहा- ”सपा ने प्रतिभावान लोगों को यश भारती देने का काम किया था। जिनमें से भाजपा के प्रवक्ता को भी यश भारती दिया गया था। आज भाजपा का झूठ सामने आ गया है कि वो बार-बार कहती थी कि सिर्फ सपा के लोगों को यह सम्मान मिला है। अब उनके प्रवक्ता ने ही लेटर लिखा है। योगी भी केंद्र सरकार की तरह ही जुमले वाली सरकार चला रहे हैं।”