मौसम विभाग से मिले ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय सौराष्ट्र-कच्छ से गुज़रते हुए अब नलिया के आसपास है और इसकी दिशा राजस्थान के दक्षिणी इलाक़े की ओर है। मौसम विभाग द्वारा लैंडफॉल के बाद इस तूफ़ान को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफ़ान’ की श्रेणी से अब ‘गंभीर चक्रवाती तूफ़ान’ की कैटिगरी में कर दिया गया है।
तूफान के समय समुद्र में करीब 7.5 मीटर से भी ऊंची लहरें उठ रही थीं। तूफान के कारण इस मार्ग की रेल सेवा भी प्रभावित हुई। पश्चिमी रेलवे ने शुक्रवार को 21 ट्रेनों को कैंसिल किया है इसके अलावा प्रभावित जगहों की 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।
चक्रवात बिपरजॉय गुजरात से गुजरने के साथ छोड़ गया तबाही के निशान, कहीं उखड़े पेड़ तो कहीं बिजली के खंभे।#CycloneBiporjoy #Gujaratcyclone https://t.co/dm6trvIbf1
— Navjivan (@navjivanindia) June 16, 2023
तूफ़ान को देते हुए रेलवे ने राजकोट, ओखा, द्वारका, जामनगर, मोर्बी सहित 14 रेलवे स्टेशनों के लिए हेलपलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
अरब सागर में उठने वाला चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का लैंडफॉल बीती शाम साढ़े छह बजे गुजरात के तटवर्ती इलाक़ों में हुआ और इसके थपेड़ों की टक्कर देर रात तक जारी रही।तूफ़ान की विभीषिका को देखते हुए गुजरात सरकार ने तटीय इलाक़ों से तकरीबन एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जानकारी दी है। इस बीच भारी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने के समाचार मिले हैं साथ ही जखाऊ राजमार्ग भी बंद करना पड़ा।
गंभीर तूफानों पर एक नजर: अरब सागर में चक्रवातों की संख्या बढ़ोतरी; 10 सालों में गई सैकड़ों की जान#BiparjoyCyclone #BiparjoyAlert #BiparjoyUpdate https://t.co/ywI8eM1SfA
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 16, 2023
मौसम विभाग अनुसार इस तूफ़ान का लैंडफॉल गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच मौजूद जखाऊ नाम की जगह के पास से शुरु हुआ। लैंडफॉल के दौरान 15 जून आधी रात तक यहां 115-125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं और साथ ही संमदर में ऊंची लहरें उठती रहीं।
भारतीय मौसम विभान के अनुमान के मुताबिक़ शुक्रवार तक ये तूफ़ान कुछ कमज़ोर पड़ेगा और हवा की गति 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह जाएगी।