मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का टीवी पर काम करती नजर आ सकती हैं। चर्चा है कि आयशा जुल्का छोटे पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रही हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो आयशा टीवी शो’ रिश्तों का चक्रव्यूह’ में एक अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।
यह सीरियल मां (नारायणी शास्त्री) और बेटी (महिमा मकवाना ) के रिश्ते पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस सीरियल में आयशा का किरदार बड़ी मां का होगा उनका जो परिवार के सभी सदस्यों पर हुकूम चलाती है।
बताया गया है कि यह रोल पहले तो पॉजिटिव होगा, लेकिन बाद में नेगेटिव हो जाएगा। आयशा नब्बे के दौर में आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे टॉप के अभिनेताओं की अभिनेत्री रह चुकी हैं।