एमनेस्टी इंटनरनैश्नल ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में छात्रों पर किये गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
एमनेस्टी इंटनरनैश्नल ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके काबुल में छात्रों पर किये गए हमले की जहां कड़े शब्दों में निंदा की है वहीं पर यह भी कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी अब आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रही है।
काबुल हमले के सदंर्भ में यूनीसेफ ने भी एक निंदा प्रस्ताव पारित करके इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। यूनीसेफ़ के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है।
ज्ञात रहे कि बुधवार को पश्चिमी काबुल के शिया बाहुल्य क्षेत्र के एक शिक्षा केन्द्र पर किये गए हमले में कई आम लोग मारे गए थे। इस आतंकवादी आक्रमण में लगभग 70 लोग घायल हुए थे। काबुल के शिक्षा केन्द्र पर हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की थी।