अमरीकी वायु सेना ने इराक़ के अंबार प्रांत में कई गाड़ियों पर हमला किया, जिसमें 7 नागरिक हताहत और 11 अन्य घायल हुए। घायलों में एक स्थानीय अधिकारी भी है।
इराक़ के स्थानीय मीडिया ने शनिवार की सुबह बताया कि यह हमला अंबार प्रांत के रमादी शहर के पश्चिमी भाग पर हुआ।
इराक़ के सूमरिया टीवी चैनल ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि अमरीकी हेलीकॉप्टर गनशिप ने रमादी के अलबग़दादी इलाक़े में कई नागरिकों की गाड़ियों पर हमला किया।
सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, इस हमले में बग़दादी क़स्बे के प्रमुख और पुलिस प्रमुख घायल हुए, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है।
रिपोर्ट मिलने तक हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। अमरीकी सेना की ओर से भी इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया।
दूसरी ओर इराक़ के असाएब अहलिल हक़ आंदोलन के महासचिव क़ैस ख़ज़ अली ने शनिवार को कहा कि अलबग़दादी पर अमरीकी हेलीकॉप्टर के हमले के बाद, अब अमरीका की सैन्य मौजूदगी को सहन नहीं करेंगे क्योंकि इराक़ में दाइश का संगठनात्मक वजूद ख़त्म हो चुका है।