कोरबा। एक महिला के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसक गई जब उसने मोबाइल पर पोस्ट ऑफिस से आया मैसेज पढ़ा। मैसेज पढ़ते ही महिला की खुशी का ठिकाना न रहा। अचानक सेविंग एकाउंट में इतना पैसा आ गया जितना महिला ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन महिला यह भी सोच रही थी कि इतना पैसा आखिर आया कहां से और इसे निकालेगी कैसे और यही सोचते सोचते उसका पूरा दिन निकल गया। account detail
दरअसल मामला एेसा है कि गेवरा कॉलोनी निवासी एटी लकड़ा के मोबाइल पर पोस्ट ऑफिस से खाते में पैसे जमा होने का मैसेज आया। इससे पहले 11 नवंबर को एटी लकड़ा ने नोट बंदी के चलते पोस्ट ऑफिस में 9500 रुपए जमा कराए थे। जमा कराए गए सभी नोट 500 रुपए के पुराने नोट थे। रकम जमा करने के बाद मोबाइल पर जो मैसेज आया वह चौकाने वाला था। मैसेज में खाते में करीब 3.15 अरब रुपए जमा होने की बात का उल्लेख था। मैसेज पढ़ते ही महिला की खुशी का ठिकाना न रहा।
बात ऐसी थी कि महिला ने जब अपने खाते में पैसे जमा कराए तो पहले ही खाते में करीब 500 रुपए था। कायदे से 9500 जमा करने के बाद मैसेज करीब 10000 का आना था लेकिन पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों की गलती के चलते महिला का खाता नंबर ही एकाउंट बैलेंस की जगह पर लिखा गया था। दूसरे दिन जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को गलती का पता चला तो हेड ऑफिस की मदद लेकर उसे सुधार किया गया और महिला के खाते में 10000 जमा का फिर से मैसेज भेजा गया।
गेवरा डाकघर पोस्ट ऑफिस के डाकपाल भुवन पटेल ने बताया कि कुछ दिनो पहले यह घटना हुई थी, जिसमें एक एक महिला के खाता नंबर को गलती से एकाउंट बैलेंस की जगह पर लिख दिया गया था, जिसके चलते उसके एकाउंट में करीब 3 अरब शो हो रहा था। हेडऑफिस की मदद से दूसरे दिन ही सुधार कर लिया गया है, जिसकी जानकारी खाता धारक को एसएमएस के जरिए भेज दी गई।