निर्देशक, लेखक और अभिनेता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड और मुंबई शहर छोड़ने की पुष्टि की है। फिल्मी दुनिया से 1998 से जुड़े 52 वर्षीय निर्देशक ने अपने 27 साल के करियर को अलविदा कह दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्म उद्योग को ज़हरीला बताते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म नगरी मुंबई छोड़कर दक्षिण भारत चले गए हैं और कहा है कि वह अब स्थायी रूप से बैंगलोर में हैं।
अनुराग कश्यप का कहना है कि वह फिल्म जगत और इससे जुड़े लोगों से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री अब बहुत जहरीली हो गई है, जहां हर कोई 500 या 800 करोड़ रुपये की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है।
अनुराग आगे कहते हैं कि बॉलीवुड में रचनात्मक माहौल अब खत्म हो चुका है और इससे निराश होकर वह खुद को नया जीवन देने के लिए दक्षिण भारत आए हैं। अनुराग की बॉलीवुड से शिकायत है कि इस समय इंडस्ट्री बॉलीवुड 800 करोड़ रुपये वाली फिल्म के पीछे भाग रही है।
द हिंदू से हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री टॉक्सिक हो चुकी है। आगे अनुराग कश्यप ने यह भी कहा कि वह मलायलम और तमिल फिल्म फ्यूचर में बनाना चाहते हैं।
निर्देशक ने यह भी माना कि उन्हें दक्षिण के फिल्म निर्माताओं से ईर्ष्या होती है, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में उनके लिए प्रयोग करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में पैसा लगाने वालों को केवल अपने मुनाफे की चिंता है।
अनुराग कश्यप के इस बयान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है और इंडस्ट्री से जुड़ा हर कोई उनके बयान पर टिप्पणी कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है।