बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी को भी देखा जा सकता है।
फिल्म एक ऐसी दुनिया की कहानी पेश करती है, जहां बड़े पैमाने की सियासत और वास्तविक दुनिया के संघर्षों का आमना-सामना होता है। इस फिल्म में डिप्लोमैट जेपी सिंह की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है, जबकि सादिया खतीब ने बड़ी राजनीतिक चुनौतियों से भरपूर किरदार वाली भूमिका निभाई है।
टीजर की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर के वीडियो क्लिप से होती है जिसमे वह कह रहे हैं कि दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमैट कौन थे, एक श्रीकृष्ण थे और एक हनुमान जी थे। वहीं इसके बाद कहानी में एंट्री होती है जॉन अब्राहम की, जो डिप्लोमैट की भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जो यह संदेश देती है कि एक सच्चे नायक को लड़ने के लिए हथियारों की जरूरत नहीं होती, बल्कि उसके पास मजबूत शब्द और राजी करने की क्षमता होती है।
द डिप्लोमैट का निर्देशन शिवम नायर ने किया है और पटकथा रितेश शाह ने लिखी है। यह 7 मार्च, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को टी-सीरीज, जेए एंटरटेनमेंट और वाकाओ फिल्म्स ने फॉर्च्यून पिक्चर्स के सहयोग से प्रड्यूस किया गया है। जॉन अब्राहम भी प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं।