नोरा फतेही और जेसन डेरुलो नया म्यूजिक वीडियो स्नेक इस समय सुर्ख़ियों में है। इसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 5 गानों की सूची में शामिल किया गया है।
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का दो हफ्ते पहले ही अमरीकी सिंगर जेसन डेरुलो के साथ नया गाना ‘स्नेक’ रिलीज हुआ है। इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
नोरा और जेसन के ‘स्नेक’ ने केवल 24 घंटों में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना होने का रिकॉर्ड बना लिया है। आंकड़ों के मुताबिक़ ‘स्नेक’ इस समय रोजे और ब्रूनो मार्स के एपीटी से महज़ एक कदम दूरी पर है।
नोरा फतेही और जेसन डेरुलो के नए म्यूजिक वीडियो ‘स्नेक’ ने 24 घंटे में दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में टॉप टू की रैकिंग हासिल की है।
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नोरा ने इसे बिल्कुल अविश्वसनीय बताया है। उनका कहना है कि ‘स्नेक’ का विश्व स्तर पर टॉप टू पर पहुंचना मेरे और टीम के लिए एक खास पल है। नोरा, ब्रूनो मार्स और रोजे जैसे कलाकारों के साथ होना सम्मान की बात मानती हैं।
स्नेक के इस गाने ने 86 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है। टॉप वन पर रोज और ब्रूनो मार्स का एपीटी सॉन्ग जगह बनाए है।