प्रधानमंत्री मोदी पेरिस के दो दिवसीय दौरे के बाद वॉशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला अमरीकी दौरा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी, अमरीका की यात्रा से पहले फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं, जहां वह 10-11 फरवरी को एआई एक्शन समिट में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद वॉशिंगटन की द्विपक्षीय यात्रा करेंगे। इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी से अमरीका के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 फरवरी को मुलाकात हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पेरिस यात्रा खत्म कर दो दिन के दौरे पर 12 और 13 फरवरी को अमरीका के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस अमरीकी यात्रा के दौरान व्यापार और रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
बताते चलें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी। व्हाइट हॉउस की ओर से जारी रिलीज़ में यह जानकारी भी दी गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात इसी फरवरी में हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस में 10-11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन समिट में भाग लेंगे। एलीसी पैलेस के एक बयान के अनुसार, फ्रांसीसी सरकार द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता, व्यावसायिक अधिकारी, शिक्षाविद और नागरिक समाज के सदस्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रगति और रेगुलेशन पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे।
हालांकि प्रधानमंत्री की यात्रा का आधिकारिक विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा व्यापार, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित रहने की उम्मीद है।
बताते चलें कि ट्रंप ने 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उनके शपथ ग्रहण के बाद, पीएम मोदी ने 27 जनवरी को उनसे फोन पर बात की थी।